Fashion

NCP MP Supriya Sule On Maharashtra Government Target Eknath Shinde Devendra Fadnavis On Many Issues


NCP target Maharashtra Government: एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में कई समुदाय विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राजस्थान में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे सरकार स्वार्थ के लिए बनी है और उसे नागरिकों की कोई परवाह नहीं है. आज चाहे मराठा हों, धनगर हों, लिंगायत हों या मुसलमान, सभी अशांति की स्थिति में हैं.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने किया ये दावा
उन्होंने दावा किया, हालांकि, उपमुख्यमंत्री फडणवीस दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जो इस सरकार के गैर-गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है. मराठा कोटा मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी), जो नियमित रूप से ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का दावा करती है, को इन समुदायों के लिए संसद में कोटा पर चर्चा करनी चाहिए और एनसीपी पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी. सुले ने नौकरियों के निजीकरण और संविदा प्रणाली लागू करने के कथित कदम के लिए सरकार की आलोचना की.

सुले ने लगाये ये आरोप
उन्होंने राज्य सरकार की ‘शासन आपल्या दारी’ (सरकार आपके द्वार) पहल को महंगा प्रचार अभियान बताया. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर सतारा में हुई हिंसा पर राज्य के गृह मंत्रालय की खुफिया जानकारी पर सवाल उठाया है. इस हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो गई थी.

बता दें, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारंगे 17 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे, बीते दिनों उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद उन्हें जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया. हालांकि, मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है. 

ये भी पढ़ें: Shiv Sena: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में राहुल नार्वेकर को उद्धव और शिंदे गुट ने दीं दलीलें, जानें कब है अगली तारीख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *