Sports

‘NDA 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी, विपक्ष 25 सालों तक…’, बिहार चुनाव पर मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का बड़ा बयान


'NDA 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी, विपक्ष 25 सालों तक...',  बिहार चुनाव पर मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का बड़ा बयान

बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का बड़ा बयान


कटिहार:

बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर बड़ी बात कह दी है. महागठबंधन की बैठक पर मंटू ने कहा कि बिहार चुनाव में NDA के पास इतना बहुमत आएगा कि अगले 25 सालों तक विपक्ष का सत्ता में आने का सपना सपना ही रह जाएगा. वह विपक्ष में ही बैठा रह जाएगा. पूरा एनडीए एकजुट है. इसके सभी दल एक साथ रहेंगे.बिहार विधानसभा सभा में NDA 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सफलता हासिल करेगा. फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. 

(बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू)

(बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू)

सरकार कानून लाई, सब सम्मान करें

वक्फ कानून पर चल रहे बवाल के बीच मंटू ने कहा कि सरकार जो कानून लेकर आई है, हम सब उसका सम्मान करते हैं और सभी को उसका सम्मान करना चाहिए. देश संविधान से चलता है. उसका पालन सभी को करना चाहिए. निश्चित रूप से मोदी सरकार ने आवाम की बेहतरी के बारे में ही सोचा है. हम सब मिलकर काम करते रहेंगे. पीएम मोदी का विकसित बिहार और विकसित भारत बनाने का सपना निश्चित ही पूरा होगा. 

बंगाल के लोगों के साथ गलत हो रहा

पश्चिम बंगाल में मचे बवाल और पलायन के मुद्दे पर  उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी कार्रवाई कर रही है. लोगों के साथ वहां बहुत गलत हो रहा है. केंद्र सरकार, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत इस पर नजर बनाए हुए हैं. उस पर निश्चित रूप से न्याय होगा. 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *