Neha singh rathore slams modi government on pahalgam terror attack viral video shared on pakistani x platform pti promotion
Neha Singh Rathore on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है. लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं और पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, एक वर्ग ऐसा भी है जो घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को सरकार की चूक माना है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी. इस वीडियो को पाकिस्तानी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो को पीटीआई प्रमोशन नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी.”
नेहा सिंह राठौर ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में नेहा सिंह राठौर कहती हैं, “एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए. अंधभक्त कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा और स्वास्थ्य पर, जिसे सवाल ही नहीं समझ आता? बेरोजगारी पर? जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं. देश की राजनीति ही हिंदू-मुस्लिम पर चल रही है, आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?”
اس انڈین لڑکی نے بلگام حملے کی حقیقت اور وجہ بتا دی کہ مودی سرکار اس حملے کو بہار الیکشن میں ووٹ حاصل کرنے کے لیے استعمال کرے گی۔ pic.twitter.com/T6RvH2HN4z
— PTI_ Promoti0n (@PtiPromo) April 24, 2025
नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर बोला हमला
नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादी हमले हो गए तो सवाल क्या जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा? नागरिकों की मौत और आतंकवादी हमले पर क्यों नहीं सवाल पूछा जाना चाहिए? अपनी ही सरकार में पुलवामा हमले पर वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे. अब दो चार दिनों की बात है, फिर रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और अंधभक्त इसके रील्स शेयर करेंगे.’
ये भी पढ़ें-
‘बंटवारे के अनसुलझे सवालों का नतीजा’, पहलगाम हमले को लेकर मणिशंकर अय्यर के बयान से मच गया बवाल