News

NIA investigation found Photographer who was clicking photos during pahalgam terror attack in baisaran meadow ann


NIA Investigation in Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमने को लेकर लगातार जांच जारी है, जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पास पहुंच चुकी है और एनआईए ने भी अपनी जांच को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA को अपनी शुरुआती जांच में एक ऐसे व्यक्ति का पता चला है जो उस दौरान वहां पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहा था, फिलहाल NIA उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA अपनी पूछताछ के दौरान उस स्थानीय फोटोग्राफर से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि अगर वह वहां पर पहुंचा तो क्या किसी सैलानी के साथ पहुंचा या फिर वह उस जगह पर रहता ही है. इसके साथ जांच एजेंसी अपनी जांच के दौरान ये पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि उस व्यक्ति के पास घटना से जुड़े हुए कितने वीडियो और फोटो हैं.

NIA घटनास्थल पर मौजूद हर किसी से करेगी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, NIA अपनी जांच के दौरान उन लोगों से भी पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज करेगी जो घटना के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे. इसमें वह लोग भी शामिल हैं, जो घटना के दौरान घायल हुए, जिन्होंने अपनों को खोया या फिर सुरक्षित निकलने में कामयाब हुए.

सैलानियों ने फोटो और वीडियो हासिल करेगी NIA

सूत्रों के मुताबिक, NIA आने वाले दिनों में ऐसे तमाम लोगों से न सिर्फ पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी. उसके साथ उनके पास घटना से जुड़े हुए जो भी वीडियो और फोटो उपलब्ध हैं, उनको भी हासिल कर अपनी जांच में इस्तेमाल करेगी.

NIA अपनी इस जांच से यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आतंकी पहली बार कब नजर आए? कहां से आते हुए दिख रहे थे? क्या उनके कोई और मददगार भी वहां पर संदिग्ध के तौर पर मौजूद था? और घटना के बाद वह किस रास्ते से जाते हुए नजर आ रहे हैं?

हर पहलू की जांच कर रही है राष्ट्रीय जांच एजेंसी

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) वैसे तो घटना के कुछ ही घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच गई थी और अपनी जांच को आगे बढ़ा रही थी. लेकिन आधिकारिक तौर पर एनआईए को यह जांच शनिवार (26 अप्रैल) की देर शाम हस्तांतरित की गई. इसके बाद NIA ने आधिकारिक तौर पर FIR दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है. इस सबके बीच मामले की अभी तक जांच करने वाली जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास भी शुरुआती जांच के दौरान जो दस्तावेज और तथ्य सामने आए थे, वह भी NIA को ट्रांसफर हो चुके हैं और एनआईए उन तमाम पहलुओं पर गौर कर जांच को आगे बढ़ा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *