News

NIA takes over Pahalgam terror attack collecting evidence, checking entry-exit points


Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने  पहलगाम आतंकी हमले के मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों को बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश पर यह कदम उठाया गया है.

NIA की टीमें बुधवार से हमले की जगह पर कैंप कर रही हैं. वहीं, अब NIA की टीम सबूतों की तलाश में और तेजी से काम कर रही हैं.

गवाहों से होगी पूछताछ

टीमों का नेतृत्व एक आईजी, एक DIG और एक एसपी कर रहे हैं, जो आतंकवाद निरोधक एजेंसी के अधिकारी हैं. वे उन गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं जिन्होंने बाइसरण घाटी में हुए इस भयानक हमले को अपनी आंखों से देखा था. इन गवाहों से घटना के क्रम को समझने के लिए बहुत ही बारीकी से सवाल पूछे जा रहे हैं.

जांच टीम हमलावरों के तरीके को समझने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की बारीकी से जांच कर रही है. NIA की टीम फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों से मदद ले रही है. पूरी जगह को अच्छे से जांच रही है ताकि इस आतंकवादी साजिश का खुलासा किया जा सके, जिसने देश को हिला दिया है.

महत्वपूर्ण दस्तावेज को लेगी अपने कब्जे में

NIA अब इस मामले से जुड़ी प्राथमिक जांच रिपोर्ट (FIR), केस डायरी, सबूत और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ स्थानीय पुलिस से अपने कब्जे में लेगी, ताकि इस जांच को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके. इससे पहले शुरुआती जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी, लेकिन हमले की गंभीरता और इसकी बड़ी साजिश की संभावनाओं को देखते हुए इसे अब केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया गया है.

आतंकी नेटवर्क की भी जांच करेगी जांच

जांच एजेंसी हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए डिजिटल सबूतों, कॉल डाटा रिकॉर्ड्स (CDRs), सोशल मीडिया गतिविधियों और सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी नेटवर्क की भी जांच करेगी. इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार किए गए या संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *