Nitesh Rane Angry on Sanjay Raut Claims of BJP Modi Government Revenge from Pakistan Pahalgam Terror Attack
Nitesh Rane on Sanjay Raut: संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा था कि पहलगाम हमले को दो हफ्ते हो गए, लेकिन सरकार के चेहरे पर चिंता नजर नहीं आ रही. इसपर अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत तो सुबह उठकर हमें चाय देने आते नहीं हैं. हमारा चेहरा कैसा दिखता है ये हमारी बीवियों पर छोड़ दो. हमें कितनी चिंता है यह देशवासियों को अच्छे से मालूम है.
नितेश राणे ने आगे कहा कि देश की जनता जानती है कि बीजेपी इस देश की चिंता करती है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार चुना और उनको और उनके मालिक (संजय राउत और उद्धव ठाकरे) को घर पर बिठाया है.
‘उद्धव ठाकरे अब तक क्यों नहीं आए वापस?’
वहीं, नितेश राणे ने संजय राउत से ही सवाल किया कि उद्धव ठाकरे विदेश से वापस क्यों नहीं आ रहे हैं, इसका जवाब दें. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे को इतनी चिंता भी नहीं है कि देश में इतनी गंभीर स्थिति बन गई, देशवासियों पर खतरा आया, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट तक नहीं किया. यह लोग क्या पीएम मोदी और अमित शाह पर बोलेंगे?”
#WATCH | Pune: On Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut’s statement, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, “…The people of the country know how much the BJP cares about this country, and that is why the people of the country have elected our Modi ji for the third time and sent him… pic.twitter.com/HkY6Gu8Qgw
— ANI (@ANI) May 5, 2025
शिवसेना ने भी उद्धव ठाकरे पर किया सवाल
बता दें, इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेता मिलिंद देवरा ने भी यही सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब उद्धव ठाकरे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे. इससे उलट शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उसी दौरान पीड़ितों की मदद करने के लिए त्वरित एक्शन लिया.
संजय राउत ने क्या कहा था?
दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की तेरहवीं भी हो गई, लेकिन हम लोग अब तक इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तान से बदला कब लिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा था कि जब पाकिस्तान से बदला लेने का दिन आएगा, तब हम सरकार के साथ खड़े होंगे लेकिन इस वक्त अमित शाह को अपनी गलती मान लेनी चाहिए.