Nitesh Rane warn Bangladeshis and rohingyas over attack on fisherman said teach you lesson | Nitesh Rane: महाराष्ट्र के मछुआरों पर हाथ उठाने के बाद भड़के नितेश राणे, कहा
Nitesh Rane On Bangladeshi And Rohingya: महाराष्ट्र के स्थानीय मछुआरों पर बांग्लादेशियों द्वारा हाथ उठाने का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने बुधवार (28 मई) को सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने महायुति और केंद्र सरकार से इस मामले की प्रभावी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
महायुति सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर इस तरह का मामला फिर सामने आया तो बांग्लादेशियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वो हिंदुओं पर हाथ उठाना भूल जाएंगे.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Minister Nitesh Rane says, “There was an incident a few days back where these Bangladeshi people had come and raised their hand on our local fishermen. We are very clear that we will not allow any Bangladeshi and Rohingya Muslim to be on our soil and… pic.twitter.com/8qaYfl7f1f
— ANI (@ANI) May 28, 2025
मंत्री नितेश राणे ने इस मसले पर एक सवाल के जवाब में कहा, “कुछ दिन पहले एक घटना हुई, जिसमें बांग्लादेशी लोग आए और स्थानीय मछुआरों पर हाथ उठाया. हमारी राय इस बात को लेकर साफ है कि किसी भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान को अपनी धरती पर नहीं रहने देंगे. अगर वे हाथ उठाने जैसी कोई हरकत करेंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह सजा मिले जिसके वे हकदार हैं. वे फिर कभी किसी हिंदू की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करेंगे.”
प्रभावी जांच और कार्रवाई की मांग
बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने प्रदेश और राज्य सरकार से मांग की है कि इस घटना के पीछे कौन है इसकी प्रभावी जांच कराएं. बांग्लादेशियों को किन लोगों का समर्थन मिल रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. ताकि यह पता चल सके वो किसके दम पर ऐसा करने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल महाराष्ट्र के भौची ढक्किया में बांग्लादेशी और रोहिंग्या ने स्थानीय मछुआरों को परेशान किया था. उन्होंने एक महिला के साथ मारपीट भी की थी. इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए राज्य के मत्स्य विकास मंत्री नितेश राणे ने बुधवार को भौची ढक्किया का दौरा किया.
उन्होंने भौची ढक्किया के मछुआरों से इस मसले पर चर्चा की और घुसपैठियों को चेतावनी दी. नितेश राणे ने कहा, ‘कुछ दिन पहले कोली समुदाय के लोगों ने हिंदुत्व संगठनों को एक पत्र लिखा था. यहां एक घटना हुई है, कुछ बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से यहां आए और हमारे कोली भाइयों को मछली बेचने नहीं दिया. उन्होंने एक कोली बहन पर हाथ उठाने की हिम्मत की.
इसके विरोध में आज हिंदू समर्थक लोग जमा हुए हैं. हमारा स्पष्ट रुख है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को लेकर नियमों प सख्ती से अमल करे.