News

NITI Aayog meeting tomorrow in delhi under the chairmanship of PM Modi CM all states will participate ann


नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक शनिवार (24 मई, 2025) को होगी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बार बैठक की थीम विकसित राज्य विकसित भारत रखी गई है.

दिल्ली में सुबह 9 बजे से भारत मंडपम में नीति आयोग की बैठक होगी. इस बैठक में विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा होगी. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर बैठक में चर्चा होगी. राज्य सरकारें अपनी-अपनी मांगों को भी बैठक में रखेंगी.

केंद्रीय अनुदान के मुद्दे को उठाएगा तमिलनाडु
तमिलनाडु की तरफ से केंद्रीय अनुदान के मुद्दे को भी बैठक में उठाया जाएगा. केंद्र और राज्य की परियोजनाओं को तेजी से गति देने पर भी बैठक में चर्चा होगी. बैठक में कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. इस बार की नीति आयोग की बैठक का थीम विकसित राज्य, विकसित भारत है. नीति आयोग की बैठक के दौरान तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

इन तीन मुख्य बिंदुओं पर की जाएगी चर्चा 
इसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस को बढ़ावा देने, महानगरों के अलावा छोटे शहरों पर भी फोकस रहेगा. वहीं, एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा हरित अर्थव्यवस्था के अवसर और ग्रीन एनर्जी से अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा होगी.

मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस- इसमें महानगरीय केंद्रों से परे सक्षम वातावरण बनाने की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिसमें विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों को नए विकास इंजन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार- मुख्यमंत्री ग्रामीण गैर-कृषि रोजगार के अवसरों और शहरी अनौपचारिक क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. हरित अर्थव्यवस्था के अवसर- चर्चा में भारत की स्थायी विकास की प्रतिबद्धता के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा और परिपत्र अर्थव्यवस्था में अवसरों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Covid-19: भारत में फैल रहा कोविड का नया वेरिएंट! अब तक 2 लोगों की मौत, एक्सपर्ट्स बोले- कभी खत्म नहीं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *