News

north india Hailstorm Rain warning delhi ncr up himachal pradesh punjab 7 people died due to Lightning


Weather Conditions in North India : उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में शुक्रवार (2 मई,2025) की सुबह बहुत तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई और कई जगहों पर सड़कों पर यातायात जाम रहा, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली-NCR में शुक्रवार (2 मई) की सुबह धूल भरी आंधी के साथ करीब तीन घंटे तक भारी बारिश हुई.

वहीं, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मथुरा में व्यस्त रहने वाली सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहनों को रेंगते हुए देखा गया. इसके अलावा दिल्ली में अनेक स्थानों पर पेड़ गिरे. फरीदाबाद में लोगों को पानी में आधी डूब गई एक कार को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए देखा गया, जबकि गाजियाबाद में भी यातायात जाम की स्थिति बनी रही.

दिल्ली में एक मकान के ढहने से एक महिला और 3 बच्चों की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढह जाने से 28 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. दुर्घटना में ज्योति और उसके बच्चों आर्यन (7), ऋषभ (5), 7 महीने के प्रियांश की मौत हो गई और उसके पति अजय (30) को सीने व कलाई में मामूली चोटें आईं हैं.

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली में मिंटो ब्रिज, ITO, मेजर सोमनाथ मार्ग और खानपुर सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से यातायात जाम हो गया. राजधानी में सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई बारिश के दौरान मात्र तीन घंटे में 77 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण 200 से अधिक उड़ाने प्रभावित

गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा. एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया.”

दिल्ली में इमरजेंसी सेवाओं ने दर्ज की सैकड़ों शिकायतें

दिल्ली अग्निशमन सेवा को बारिश से जुड़ी घटनाओं के संबंध में करीब 100 कॉल आईं. लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दोपहर 12 बजे तक जलभराव की 100 शिकायतें मिलीं. उसने कहा कि जलभराव और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए 150 त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं. जबकि, लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में पेड़ गिरने के 25 मामले सामने आए और जलभराव से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुईं.

वहीं, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें बिजली कटौती से जुड़ी 22 शिकायतें मिलीं, जिन्हें कुछ मिनटों से लेकर एक घंटे के भीतर बहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा, “आंधी, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा. पेड़ उखड़ गए और उनकी शाखाएं बिजली के तारों पर गिर गईं. करंट से बचने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई.”

गुरुग्राम में भारी बारिश में जलमग्न रहा शहर का अधिकांश हिस्सा

गुरुग्राम में शुक्रवार (2 मई) की सुबह बारिश और आंधी के कारण कुछ इलाकों को छोड़कर शहर का अधिकतर हिस्सा जलमग्न हो गया. पुलिस जहां बाधित यातायात को सुचारू करने में जुटी रही, वहीं नगर निगम के प्राधिकारी जलभराव और बंद नालों से निपटने में व्यस्त रहे. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी यातायात धीमा रहा, जबकि हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक पर भी यातायात बाधित रहा.

यूपी के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुईं कई मौतें

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (2 मई) की सुबह आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर के क्षेत्र शिकोहाबाद नानेमऊ रोड पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे दो मजदूर शामिल हैं.

सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने कहा, “आज सुबह सड़क के किनारे काम कर रहे 35 साल के सतेंद्र, 25 साल के विष्णु और 30 साल के देवेंद्र कुमार सिंह के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई और घायल देवेंद्र को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.” 

वहीं, यूपी के एटा जिले के साकेत थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में बिजली गिरने से 17 साल की दीक्षा की मौत हो गई और उसकी छोटी बहन सपना गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना में लड़की के पिता और भाई भी घायल हो गए.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (2 मई) को अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वेक्षण करने और राहत कार्य की निगरानी के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा, “आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें और घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.” सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अधिकारी सर्वेक्षण कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए विवरण शासन को भेजें ताकि इस संबंध में आगे कार्रवाई की जा सके.

मौसम विभाग ने यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी का जताया पूर्वानुमान

वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3 और 4 मई को कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है. इस अवधि के दौरान तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और जुब्बारहट्टी के आसपास के कई इलाके में ओलावृष्टि जबकि राज्य के कई स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विभाग केंद्र ने शुक्रवार (2 मई) को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले सप्ताह गुरुवार (8 मई) तक आंधी, बिजली चमकने समेत 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दर्ज की गिरावट

राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और लाहौल और स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मई महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतर भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

वहीं, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रातभर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण दोनों राज्यों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि हिसार, बठिंडा और गुरदासपुर में सबसे अधिक बारिश हुई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *