News

Odisha News Ganjam rape accused marries victim in jail after love affair ANNA


Odisha News: ओडिशा के गंजाम जिले की एक जेल में रेप के मामले में बंद 26 साल के एक व्यक्ति ने रविवार को जेल परिसर में पीड़िता से शादी कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शादी दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों, कई गणमान्य व्यक्तियों और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में जेल परिसर में संपन्न हुई. कोडाला में उप-जेल परिसर में उत्सव का माहौल था. 

पीड़िता से प्यार करता था आरोपी

पोलासरा पुलिस थाना अंतर्गत गोछाबाड़ी का निवासी सूर्यकांत बेहरा नामक विचाराधीन कैदी उस महिला के साथ शादी बंधन में बंध गया, जिससे वह पिछले साल नवंबर में जेल आने से पहले प्यार करता था. पुलिस के गिरफ्तार किए जाने से पहले बेहरा गुजरात के सूरत में काम कर रहा था.

दुल्हन के वकील पीके मिश्रा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच कुछ गलतफहमियों के कारण 22 साल की महिला ने बेहरा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि अब वे आपसी सहमति से शादी के लिए राजी हो गए हैं, हालांकि दूल्हा विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद है.

कानूनी पहलुओं का पालन करने के बाद हुई शादी

कोडाला स्थित उप-जेल के जेलर तारिणीसेन देहुरी ने कहा, ‘‘जेल अधिकारियों से अनुमति मिलने और सभी कानूनी पहलुओं का पालन करने के बाद हमने उनके शादी समारोह का आयोजन किया.’’ उन्होंने बताया कि शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. दूल्हा एक सुसज्जित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में बैठकर समारोह स्थल पर पहुंचा जिसकी व्यवस्था भी जेल अधिकारियों ने की थी.

शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हे को फिर से जेल भेज दिया गया, जबकि दुल्हन घर लौट आई. दूल्हे के पिता भास्कर बेहरा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से रिहा हो जाएगा और वे खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत करेगा.’’

यह भी पढ़ें –

सोशल मीडिया और ओटीटी में अश्लील सामग्री पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, सरकार ने जल्द ही कदम उठाने का दिया भरोसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *