Fashion

Oil tanker overturned in Motihari bihar people looted ann


Motihari News: मोतिहारी के छपरा-रक्सौल नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास से उस समय आपाधापी मच गई, जब लोगों ने एक खेत में पलटा हुआ तेल का टैंकर देख लिया. हैरान करने वाली ये घटना गुरुवार दोपहर की है, जहां अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया और स्थानीय लोगों ने उसमें भरे तेल की लूट मचा दी. 

दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में पलटा टैंकर

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के छपरा-रक्सौल नेशनल हाईवे मार्ग में छपवा की ओर से रक्सौल की तरफ जा रहा टैंकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गया. टैंकर पलटने के बाद टैंकर में लोडेड सोयाबीन तेल का रिसाव शुरू हो गया.

इसकी भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो काफी लोग बाल्टी, गैलन, डब्बा और बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. ये लोग तेल की लूट में जुट गए. ज्यादा तेल पाने के लिए आपस में भीड़ते हुए लोग भी नजर आए. यह सारा मामला सुगौली थाना पुलिस की मौजूदगी में हुआ.

घटना में चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित

टोल प्लाजा के समीप तेल की लूट पुलिस की मौजूदगी में हो रही थी. पुलिस ने तेल की लूट पर रोक तक नहीं लगाई. वहीं टैंकर पलटने के बाद चालक और उपचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, दोनों सुरक्षित हैं.

टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि कोलकाता बंदरगाह से नेपाल सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर जा रहे थे तभी सुगौली टोलप्लाजा के पास सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.

ये भी पढ़ें: Caste Census: जीतन राम मांझी ने जाति जनगणना पर विपक्ष की बोलती बंद कर दी, ऐसा क्या कह दिया?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *