Fashion

Om Prakash Rajbhar statement on terrorism said Rajbhar boy will buy fake guns with money


Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आंतकवाद को लेकर पूछे सवाल पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजभर जाति लड़ाकू क़ौम रही है. अंग्रेजों ने हमें क्रिमिनल कास्ट में रखा था. अगर पंडित के लड़के को 100 रुपये दोंगे तो वो मिठाई खाएगा लेकिन अगर राजभर के लड़के को सौ रुपये दोगे तो वो नकली कट्टा खरीदेगा. वही उन्होने अंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर को लेकर भी सपा पर निशाना साधा. 

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से जब आतंकवाद से निपटने और बार्डर पर लड़ाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजभर जाति ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. हम लड़ाकू कौम के लोग है, अंग्रेजों ने हमें क्रिमिनल कास्ट में रखा था. संविधान में हमें क्रिमिनल कास्ट में लिखा गया. उन्होंने कहा कि “पंडित जी के लड़के को 100 रुपया दीजिये तो वो मिठाई खायेगा लेकिन, राजभर के लड़के को सौ रुपये दीजिये तो वो मेले से नकली कट्टा खरीदेगा.”

Caste Census: जातिगत जनगणना पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान, हिंदू और मुस्लिम की…’

राजभर ने सपा पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि केंद्र सरकार राजभरों को हथियार दे दे तो वो आतंकवादियों को घुस कर मारेंगे. उन्होंने इस दौरान बाबा साहब के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर लगाने पर भी सवाल उठाए और समाजवादी पार्टी की सामाजिकता पर कहा कि वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. अभी 8 साल हो रहा है और अगले 22 साल तक इसी तरह बोलेंगे. 

राजभर ने कहा कि अखिलेश जी ने कुछ पोस्टरमैन तैयार किए हुए हैं, उनका काम है दिनभर सोना और रात को पोस्टर लगाना और सपा को बदनाम करना और बदनामी के सहारे चर्चा में रहना. उन्होंने कुछ सेना तैयार की हुई है जो लाल कपड़े वाली है वो इस तरह की बातें करती रहती हैं. कहां तो 2012 से पहले अखिलेश कहा करते थे कि जहां बाबा साहब का पार्क बना है वहां सपा की सरकार आने पर हम शौचालय बनाएंगे और आज इतना प्रेम उमड़ रहा है. सिर्फ दलितों के वोट को साथ लेने के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं.  (अनिल कुमार)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *