Operation Sindoor: प्रधानमंत्री का ऑपरेशन सिंदूर पर पहला रिएक्शन, कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लेकर पहला रिएक्शन आ गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गर्व का दिन है. पीएम मोदी ने बुधवार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद कैबिनेट की मीटिंग हुई, पीएम इसमें भी शामिल रहे. कैबिनेट ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की है.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम समेत कई आतंकी हमलों का बदला ले लिया है. सेना ने 6 और 7 मई रीत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में सेना की इस कार्रवाई की तारीफ की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”हम सभी के लिए गर्व का दिन है.”
एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार
भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकवादी मसूद अजहर को गहरा नुकसान पहुंचा है. उसके परिवार के 14 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. मसूद के 4 गुर्गों के भी ढेर होने की खबर है. पाकिस्तान के बहावलपुर में अजहर का परिवार था. मसूद अजहर की बड़ी बहन और मौलाना कशफ का पूरा परिवार खत्म हो गया है. सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी बनाया है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी गई प्रेस ब्रीफिंग
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग भी की. इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ थलसेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी व्योमिका सिंह शामिल हुई. ब्रीफिंग में भारतीय सेना को लेकर पूरी जानकारी दी गई. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है और न ही पाक सेना पर हमला किया गया. कर्नल सोफिया ने यह भी बताया कि पहलगाम के साथ-साथ मुंबई अटैक और बाकी कई हमलों में शामिल आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद किया गया है.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट और पाकिस्तान-PoK में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, इंडियन आर्मी ने बताई भारत के एक्शन की पूरी डिटेल्स