Operation Sindoor 3000 Agniveer against Pakistan passed trial for india
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और आतंकवाद को भारी नुकसान पहुंचा. पहलागाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों को तबाह किया था. भारत के इस ऑपरेशन के दौरान 3000 अग्निवीरों ने अहम भूमिका निभाई. एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी उम्र महज 20 साल है. ये सभी अग्निवीर अलग-अलग भूमिका के लिए तैनात किए गए थे.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने मोर्चा खोल दिया था. उसने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. इस दौरान अग्निवीरों ने हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका अदा की. अग्निवीरों की काफी मुश्किल ट्रेनिंग होती है. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग का युद्ध जैसे हालात में रहकर सही इस्तेमाल किया. भारतीय वायु सेना की कई इकाइयों में अग्निवीर तैनात थे.
अग्निवीरों ने बढ़ाई पाकिस्तान की दिक्कत
भारत ने आकाशतीर प्रणाली को खुद विकसित किया है. अग्नवीरों ने आकाशतीर वायु रक्षा नियंत्रण प्रणाली को संचालित करने में बड़ी जिम्मेदारी निभाई. यह प्रणाली पाकिस्तान के हमलों को तुरंत पहचानकर और जवाबी कार्रवाई में बहुत ज्यादा अहम साबित हुई. अग्निवीर इसके साथ और भी भूमिका में रहे, जो देश के लिए अहम साबित हुई. इससे पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ गई. वे पाकिस्तानी हमलों पर हावी रहे.
भारत का आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. भारत में हुए इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. भारत ने इस हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया. उसने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करनी चाही तो सेना ने उसे नाकाम कर दिया. सेना ने पाक को भारी नुकसान पहुंचाया. अंत में पाकिस्तान सीजफायर के लिए मजबूर हो गया. हालांकि वह सीमा पर फिर भी गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है.