News

Operation Sindoor Air strikes have been carried out at these 9 special places in Pakistan Muzaffarabad Kotli and Bahawalpur devastated


Operation Sindoor Air Strike: पहलगाम के आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक में इन जगहों पर मौजूद कई आतंकी ठिकाने तबाह  हो गए. खासतौर से मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में तबाही का मंजर सबसे ज्यादा दिखा.

पाकिस्तानी मीडिया Express Tribune के हवाले से बताया गया कि हमले मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर  के Ahmed East इलाके में हुए. पाक सेना के प्रवक्ता Lt Gen अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले की पुष्टि की है.

पूरी तरह हुआ ब्लैक आउट

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि जैसे ही एयरस्ट्राइक की खबर मिली, उनके फाइटर जेट्स ने फौरन उड़ान भरी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी. Muzaffarabad में ब्लास्ट के बाद पूरी तरह ब्लैकआउट की खबरें सामने आई हैं.

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

इन घटनाओं के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ-साफ कहा, “अब भारत से टकराव टालना मुश्किल है. ये कभी भी हो सकता है.” उनके इस बयान से तनाव और बढ़ने की आशंका है.

भारत का करारा जवाब

भारत की तरफ से रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर बताया कि ये स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई. इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड जम्मू-कश्मीर के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह से “संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाली” रही.

भारत सरकार का कहना है कि ये ऑपरेशन, पहालगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई. इनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, सिर्फ उन जगहों पर हमला हुआ जहां से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं.

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक, नाम- ऑपरेशन सिंदूर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *