Operation Sindoor Air Strikes Jammu Kashmir Former DGP Shesh Paul Says Should Learn Now | Operation Sindoor: पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी बोले
Jammu Kashmir Former DGP on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए हमारी इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इस मुंहतोड़ जवाबी हमले में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए गए. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने कहा कि अब पाकिस्तान को सीख ले लेनी चाहिए.
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेश पॉल ने कहा, “मैं समझता हूं भारत ने जिस बदले का वादा किया था वो लिया. तीनों आर्म्ड फोर्सेस ने इसमें हिस्सा लिया और पाकिस्तान और PoK मिलाकर लगभग 9 टारगेट्स को हिट किया है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को टारगेट किया गया. पाकिस्तान आर्मी के किसी सिविलियन एरिया को हिट नहीं किया गया है.”
Jammu and Kashmir: Former DGP Shesh Paul Vaid, “I believe India has fulfilled the promise of retaliation it made. According to reports, all three armed forces were involved, and around 9 targets in Pakistan and PoK were hit, including the headquarters and training camps of… pic.twitter.com/MqzEcE5lOh
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
‘आप कहीं भी जाकर छुप जाइए, हम ढूंढ निकालेंगे’
उन्होंने आगे कहा, “मैं समझता हूं भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई है और हमारी आर्म्ड फोर्सेस सक्षम हैं इनसे बदला लेने के लिए. पाकिस्तान को इससे सबक सीखना चाहिए कि हम चाहें तो आपको कहीं से भी हिट कर सकते हैं. आप कहीं भी जाकर छुप जाइए. आप आतंक फैलाएंगे तो उसका जवाब ऐसे ही दिया जाएगा.”
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू और कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद | 10 बड़ी बातें