Operation Sindoor Asaduddin Owaisi Slams Pakistan bunyan al marsoos meaning india pakistan conflict
Asaduddin Owaisi Slams Pakistan: भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ लॉन्च किए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस’ की शुरुआत की थी. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए. हालांकि, उसके हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया और हवा में ही पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन मार गिराए. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मर्सूस’ का अर्थ समझाते हुए पड़ोसी देश की असलियत को उजागर कर दिया.
असदुद्दीन ओवैसी ने समझाया ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मर्सूस’ का मतलब
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान ने अब जो नया हमला किया, उसका नाम ‘ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस’ रखा है, माने ये कुरान-ए-शरीफ की आयत नंबर 4 है, जिसमें अल्लाह ये कह रहा है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते तो एक शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ, लेकिन इतनी झूठी है ये पाकिस्तान की आर्मी कि कुरान को भी, आयात को भी उसका मकसद हासिल नहीं करना चाहते. तुम क्यों ऐसी बात करते हो, जो करते नहीं हो.”
AIMIM चीफ ने पाकिस्तान पर जमकर बोला हमला
AIMIM चीफ ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आगे कहा, “जब आप बंगाल के मुसलमानों पर गोलियां चला रहे थे, तब शीशा पिलाई दीवार भूल गए थे? अफसोस होता है कि ये कुरान का भी अनुसरण नहीं करते. ये लोग बार बार बोल रहे हैं कि भारत की इस्लाम से जंग हो रही है, मैंने पूछता हूं- कौन सी जंग हो रही है भारत से बताओ? 20 करोड़ मुसलमान भारत में रहते हैं.”
असदुद्दीन ओवैसी ने किया बड़ा दावा
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया, “9/11 के बाद यही हुकूमत थी, जो मासूम लोगों को सिर्फ 15 हजार डॉलर के चलते अमेरिकियों को बेच दिया. आप इस्लाम का परचम लेकर झूठ बोलते हैं. पुंछ में आपने 14 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें चार मासूम बच्चे भी शामिल थे.”
ये भी पढ़ें-
‘उसकी फितरत है मुकर जाने की’, सीजफायर पर पलटा पाकिस्तान तो शशि थरूर ने शायराना अंदाज में घेरा