Operation Sindoor BJP Tiranga Yatra across country under banner of civil society ann
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर बीजेपी ने कल से देश भर में तिरंगा यात्रा निकालने की रणनीति बनाई है. हालांकि इस यात्रा की औपचारिक रूप से बीजेपी की यात्रा के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा और इसमें सामाजिक संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी.
देश के कई शहरों में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
दिल्ली में मंगलवार (13 मई 2025) को कर्तव्य पथ से इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल तिरंगा तक तिरंगा यात्रायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसका आयोजन सिटीजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले किया जा रहा है. इसी तरह देश में अन्य शहरों में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 13 मई से 23 मई तक यानी दस दिनों तक देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए भारतीय सैन्य बलों के दमखम और पीएम मोदी की अगुवाई को श्रेय दिया जाएगा और इसका संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
भारत ने कई आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूत
यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें सैन्य बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए.
पहलगाम आतंकी हमले का बदला और पाकिस्तान को सबक सिखाने का संदेश आम लोगों तक पहुंचा कर बीजेपी इसका सियासी लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. हालांकि विरोधी दल सेना के पराक्रम पर सियासत का आरोप ना लगा पाएं इसलिए तिरंगा यात्रा का आयोजन नागरिक संगठन के बैनर तले किया जा रहा है.