Operation Sindoor Colonel Sofia Qureshi told about Pakistan false allegations against Indian Army Airbase Mosque
MOD on Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई,2025) को सीजफायर का ऐलान हुआ. इस घोषणा के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार (10 मई, 2025) को प्रेस ब्रीफिंग की गई. इस दौरान एक बार फिर पाकिस्तान के झूठों का पर्दाफाश किया गया.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने सिलसिलेवार ढंग से पाकिस्तान के एक-एक झूठ की सच्चाई बताई. उन्होंने सबसे पहले बताया कि पाकिस्तानी आर्मी दावा करती है कि उसने अपने जेएफ-17 फाइटर जेट से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो कि बिल्कुल गलत है.
पाकिस्तान के 3 बड़े झूठ को सोफिया कुरैशी ने किया बेनकाब
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान का दूसरा बड़ा झूठ ये था कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज में हमारी एयरफील्ड है, वो भी पूरी तरह से गलत था. उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान के झूठे प्रचार अभियान के मुताबिक उनका तीसरा झूठ कि हमारे गोला बारूद के भंडार जो चंडीगढ़ और व्यास में हैं, उनको भी नुकसान पहुंचा है. ये भी पूरी तरह से गलत निकला है. हमने सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बताया था कि ये सारी चीजें सही सलामत हैं.
सेना के मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों पर सोफिया कुरैशी ने क्या कहा?
सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पाकिस्तान ने ये भी आरोप लगाए हैं कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं ये बिल्कुल स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक सेक्युलर देश है और हमारी सेना भारतीय संवैधानिक मूल्यों की बहुत प्यारी झलक है. उन्होंने आखिर में कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार हैं और सतर्क है. भारत की संप्रुभता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं. इस दौरान सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: