Operation sindoor india delegation at panama shashi tharoor Tejasvi Surya Shashank Mani milind deora pok pakistan imf terrorism | विदेशी धरती पर PAK को शशि थरूर, तेजस्वी सूर्या, शशांक मणि ने किया बेनकाब, बोले
India Delegation at Panama: भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय डेलिगेशन ने पनामा सिटी में आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता और सख्त नीति का मैसेज दिया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में यह डेलिगेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत विभिन्न देशों की यात्रा कर रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को साझा किया जा सके.
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कही ये बात
इस मौके पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “भारत में भाषाओं, धर्मों और राजनीतिक विचारों की विविधता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हम एकजुट हैं.” उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि वह आईसीयू में है और IMF पर निर्भर है, जबकि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट मैसेज दिया है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे, ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ जैसे जवाबी कदम उठाए जाएंगे.
#WATCH | Panama City | BJP MP Tejasvi Surya says, “…We have diversity in languages, religion, regions we come from, and political parties we represent, but the message we are giving to the entire world is that when it comes to national importance and national security, we are… pic.twitter.com/GVYCmBgoZE
— ANI (@ANI) May 28, 2025
मिलिंद देवरा बोले- ‘सीमा पार आतंकवाद को सहन नहीं करेंगे’
शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने स्पष्ट किया, “हम यहां एकजुट होकर पाकिस्तान को यह मैसेज देने आए हैं कि अगर तुम हम पर हमला करने की हिम्मत करते हो तो हम तुम्हें सबक सिखाएंगे. मैं यहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि आपकी वजह से पनामा सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट मैसेज दिया है कि वह सीमा पार आतंकवाद को सहन नहीं करेगी.”
#WATCH | Panama City | Shiv Sena MP Milind Deora says “…We are here, united, to convey a message to Pakistan that if you dare to attack us, be it Kashmir or Mumbai, we will teach you a lesson… I thank you people who are living here, as it’s because of you, the Panama… pic.twitter.com/jpMwkE6xvR
— ANI (@ANI) May 28, 2025
क्या बोले बीजेपी सांसद शशांक मणि?
बीजेपी सांसद शशांक मणि ने भी पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि भारत ने लंबे समय तक धैर्य रखा, लेकिन जब हालात बिगड़े तो हमने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध विकल्प नहीं है, लेकिन हम ‘विकसित भारत’ के रास्ते में आने वाली ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
#WATCH | Panama City | BJP MP Shashank Mani, who is part of the delegation led by Congress MP Shashi Tharoor, says, “…We had shown immense patience and maintained peace, but when things went out of hand, we have shown our strength… War is not good, and we naturally don’t want… pic.twitter.com/msqLCItHwO
— ANI (@ANI) May 28, 2025
शशि थरूर ने पहलगाम हमले पर कही ये बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, “कुछ महिलाओं ने रोते हुए कहा कि आतंकियों ने उन्हें नहीं मारा, लेकिन उन्हें कहा कि जाओ और दुनिया को बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ. हमने उन महिलाओं की चीखें सुनीं.” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जरूरी था क्योंकि आतंकियों ने 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर छीन लिया- उनके पति, पिता और उनका सुखी जीवन छीन लिया.”
#WATCH | Panama City | Congress MP Shashi Tharoor says, “…Some women cried out The terrorists killed me too, and they said, ‘No, go back, tell what happened to you. We heard, we heard their cries and India decided that the colour of the Sindoor, the vermilion colour on the… pic.twitter.com/VOcr3hq3RO
— ANI (@ANI) May 28, 2025
इन देशों के दौरे पर है ये डेलिगेशन
बता दें कि यह प्रतिनिधिमंडल पनामा, गुयाना, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा कर रहा है, ताकि भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और “ऑपरेशन सिंदूर” के पीछे के मकसद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखा जा सके.
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर का मैसेज लेकर कुवैत गए गुलाम नबी आजाद अस्पताल में भर्ती, बोले- ‘भीषण गर्मी ने…’