OPERATION SINDOOR india strike POK in different 9 place BJP leder kavinder gupta reaction and remind pm modi statemnet
India Air Strike: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब 22 अप्रैल को आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना तो 7 मई वह तारीख है , जब पीएम मोदी ने बता दिया है. भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को POK और पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस दौरान 9 अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ये कार्रवाई भारत ने सपहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. तब एक आतंकी ने एक पर्यटक को कहा था कि इसके बारे में मोदी को बोलना.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने POK के जिन 9 जगहों पर हमला किया वह इस प्रकार है.
बहावलपुर में 2 ठिकाने बने निशाना
मुरीदके
मुजफ्फराबाद
कोटली
गुलपुर
भिंबर
चक अमरू
सियालकोट
बौखला गया पाकिस्तान
भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. LoC पर वो लगातार फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इस दौरान गोलीबारी की वजह से 3 नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले का बदला
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बरसाई गईं मिसाइलों को भारत की थल, जल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया है. सूत्रों का दावा है कि भारत ने अपनी सीमा में रहकर ही इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया. हालांकि, ये एयरस्ट्राइक पाकिस्तान में करीब 100 किमी अंदर तक की गई.
भारत ने साझा की जानकारी
भारतीय अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस सहित कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इससे पहले NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA को हमले से जुड़ी सारी जानकारी दी. उन्हें बताया ये हमला पूरी तरह से सुरक्षित था. इसमें किसी भी आम नागरिकों या सैन्य इमारतों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.