Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Congress leader jairam ramesh tweet after attack over PoK terrorist lauch pad
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की आधी रात को PoK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ये हमला पहलगाम अटैक के जवाब में किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर पर देश भर के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए. यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए. यह समय एकता और एकजुटता का है. 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में राष्ट्र की कार्रवाई को लेकर सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा. कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.
ताजा हमले में PoK में भारतीय सेना ने 9 अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस पर पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि भारत ने 24 बार हमला किया है. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि इस हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. सरकार ने लाहौर एयरपोर्ट को अगले 48 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. आलम ये है कि पाकिस्तान का पूरा एयरस्पेस खाली हो चुका है.
मसूद अजहर के ठिकाने पर हमला
भारत ने लक्ष्यों के चयन और उस पर हमला करने से पहले काफी संयम दिखाया है. सेना ने जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है वे सभी खतरनाक आतंकवादियों में से थे. इसमें सबसे बड़ा नाम जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर का है, जिसमें 1999 में आईसी-814 के हाइजैक के बदले रिहा करवा लिया गया था. तब से वह कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं.