Operation Sindoor India Strikes In Pakistan Handover Terror Group Heads Otherwise Have To Pay Heavy Price | ‘भारी कीमत चुकानी होगी’, ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत ने पाकिस्तान से कहा
Operation Sindoor Update: पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को उनकी असली जगह दिखाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके तहत लागार एक्शन जारी है. पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों के तबाह होने से बौखलाया पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करते जा रहा है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो इस तनाव को जल्द खत्म कर दे नहीं तो भारी कीमत चुकानी होगी.
सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से गया, “पाकिस्तान को समस्या के मूल कारण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो उनके देश से आतंकवाद को खत्म करना है. भारत ने पाकिस्तान में अपने दुश्मनों पर हमला किया है और किसी मिलिट्री टारगेट या नागरिक को नहीं मारा है.”
‘हाफिज सईद और मसूद अजगह से जैसे आतंक के आकाओं को सौंप दे पाकिस्तान’
उन्होंने आगे कहा, “हमारी युद्ध तैयारियां बहुत बेहतर हैं और तकनीक स्वदेशी है. उनके मंत्री उन्माद और दहशत फैला रहे हैं क्योंकि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र को बचाने के लिए बेताब हैं. हमारी मांग यह भी है कि इन आतंकी समूहों के प्रमुखों- मसूद अजहर, रऊफ अजगर और हाफिज सईद को सौंप दिया जाए.” रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान को प्रॉक्सी वार बंद कर देना चाहिए और वापस चले जाना चाहिए क्योंकि देश पहले से ही आर्थिक संकट और घरेलू समस्याओं का सामना कर रहा है, और 90 प्रतिशत जनता सेना के खिलाफ खड़ी है.
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
आतंक परस्त पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो लगातार पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रहा है. बॉर्डर से सटे शहरों को उसने शुक्रवार (09 अप्रैल, 2025) को फिर निशाना बनाया और ड्रोन के साथ-साथ मिसाइलों से हमला किया. पठानकोट, जम्मू, अमृतसर, फिरोजपुर और जैसलमेर जैसे शहरों में ड्रोन से हमला किया. हालांकि भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया और कई ड्रोन मार गिराए.
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद के लिए पाकिस्तान करता है पैसे का इस्तेमाल, ट्रैक रिकॉर्ड भी खराब’, IMF की वोटिंग से भारत ने बनाई दूरी