Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Harish Rawat said India Zindabad, our unity Zindabad ann
Operation Sindoor: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान का प्रतीक बताते हुए भारतीय सेना को सलाम किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने भारतीय सेना के साहस की जमकर प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के रुख को सराहा.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट की और लिखा, “इंडिया जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद.” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने यह संदेश दिया है कि भारत की बेटियों के सिंदूर से खेलने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा.
भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ
हरीश रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ उसके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “आतंकवाद और आतंकवादी चाहे दुनिया के किसी कोने में छिपे हों, भारतीय सेना उन्हें वहीं जाकर मार गिराने में सक्षम है. भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को यह साफ चेतावनी दी है कि अब उनका कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं है.
अपने बयान में हरीश रावत ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान ने अब भी हठधर्मी रवैया नहीं छोड़ा, तो हमारा अगला लक्ष्य केवल आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र नहीं बल्कि वह मस्जिद भी हो सकती है, जहां से आतंकवादियों को तैयार कर भारत के खिलाफ भेजा जाता है.” उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
अंत में हरीश रावत ने कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि पूरे देश को एकजुट करने वाला एक सशक्त संदेश है. “हम सब एक हैं, भारत एक है,” उन्होंने दोहराया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा देशभक्ति की भावना के साथ साझा किया जा रहा है.
‘ये भारत में रहने वाले देशद्रोहियों के लिए भी..’, ऑपरेशन सिंदूर पर महंत राजूदास ने दिया बड़ा बयान