Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Indian army shares video army retaliatory response in terror locations
India Strikes in Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की गई. इन हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने एक बार फिर जोरदार तरीके से पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिए हैं.
भारतीय सेना ने शौर्य और साहस के प्रदर्शन का वीडियो किया शेयर
भारतीय सेना की ओर से शनिवार (10 मई, 2025) को शौर्य और साहस के अदम्य प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शेयर किया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान किस तरह मुस्तैदी के साथ सीमा पर डटे हुए हैं और नियंत्रण रेखा (LOC) के पार पाकिस्तानी सीमा पर बने हुए आतंकवादी लॉन्चपैड को तबाह कर रहे हैं.
OPERATION SINDOOR
Indian Army Pulverizes Terrorist Launchpads
As a response to Pakistan’s misadventures of attempted drone strikes on the night of 08 and 09 May 2025 in multiple cities of Jammu & Kashmir and Punjab, the #Indian Army conducted a coordinated fire assault on… pic.twitter.com/2i5xa3K7uk
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकी लॉन्चपैड्स पर किया हमला
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुरुवार और शुक्रवार (8-9 मई, 2025) की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर सटीक हमले किए. इन हमलों में इन आतंकी लॉन्चपैड को राख के ढेर में बदल दिया गया.
भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका
सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब बने आतंकवादी लॉन्चपैड पहले भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे. भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है. अब तक पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए हैं, भारतीय सशस्त्र बल और भारत की शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हमला करने के पहले हवा में ही नष्ट कर दिया.