News

Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Pahalgam terror attack victim family faith in PM Modi


India Strikes in Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की मां सुमति ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास था. मंजूनाथ राव की मां ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि उनके बेटे का बलिदान व्यर्थ जाए.

‘सरकार ने बिल्कुल सही किया’

उन्होंने कहा कि यह संतोष की भावना नहीं है, क्योंकि उनका बेटा वापस नहीं आएगा, लेकिन ऐसी घटना दूसरों के बच्चों के साथ नहीं होनी चाहिए. पहलगाम आतंकवादी हमले में ही मारे गए लोगों में शामिल भारत भूषण के परिवार ने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक का स्वागत किया और कहा कि सरकार ने बिल्कुल सही किया और वे उनका समर्थन करते हैं.

मंजूनाथ की मां सुमति ने कहा, “हमें विश्वास था कि पीएम मोदी सही निर्णय लेंगे और उन्होंने वही किया. निर्दोषों को कुछ नहीं होना चाहिए, लेकिन जो हमारे खिलाफ अत्याचार या दुष्टता करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. मेरे बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह सही निर्णय लिया गया है.”

‘पता था कुछ न कुछ होगा’

उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि कुछ न कुछ किया जाएगा. हम आम लोग हैं, बड़े लोग नहीं कि नेताओं को सलाह दें, लेकिन हमें पीएम मोदी पर विश्वास था. यह कोई संतोष की भावना नहीं है, क्योंकि मेरा बेटा अब वापस नहीं आएगा, लेकिन भविष्य में ऐसा किसी और के बेटे के साथ ऐसा न हो. हर कोई देश में स्वतंत्र रूप से, जहां मर्जी हो, वहां आ जा सके.

कर्नाटक के मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे, जिनकी 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. भारत भूषण की पत्नी सुजाता ने आतंकवादियों से अपने पति को बख्श देने की मिन्नतें की थीं, लेकिन आतंकवादियों ने उनके और उनके बेटे के सामने उनके पति को गोली मार दी थी.

भूषण के पिता चन्नवीरप्पा ने कहा कि उन्होंने सुबह छह बजे खबर सुनी कि वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना कि भारतीय सेना ने हमला किया है और कुछ आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन अब भी कुछ बचे हैं. सरकार को उन्हें भी खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए.’’

‘ऑपरेशन सिंदूर नाम बिल्कुल सही दिया गया’

सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम बिल्कुल सही दिया गया है, क्योंकि उन्होंने (आतंकियों) कई महिलाओं के सुहाग उजाड़ दिये. यह एकदम सही कदम है. सरकार ने अच्छा काम किया है और उन्होंने कई देशों का समर्थन भी हासिल किया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने जो किया है, वह (आतंकी हमला) उसका घिनौना रूप है. वे (अपने ठिकानों में) आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं, उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया करा रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान की सेना की ओर से समर्थन और प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न देशों को यह संदेश दिया है और पाकिस्तान के गंदे खेल को सभी के सामने उजागर किया.’’

‘हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए’

भूषण के भाई प्रीतम ने कहा कि परिवार अभी भी शोक में डूबा है और यह यकीन नहीं कर पा रहा है भूषण अब उनके बीच नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम बस, सरकार का समर्थन करना चाहते हैं. यह सही फैसला (भारतीय सेना की कार्रवाई) है या नहीं या इस पर विचार किया जाना चाहिए था, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. हमें बस सरकार का समर्थन करना चाहिए.’’

भूषण के भाई ने कहा, ‘‘परिवार अभी भी शोक में डूबा है और यह यकीन नहीं कर पा रहा है कि भूषण हमारे बीच नहीं है. कहीं न कहीं, हमें लगता है कि वह हमारे आस-पास ही होगा. वह वापस आएगा, मैं हर दिन जब सुबह उठता हूं तो यही महसूस करता हूं. एक पल के लिए, मैं सोचता हूं कि क्या यह वास्तव में हमारे साथ हुआ है या यह सिर्फ एक सपना है?’’

उन्होंने कहा कि उनका परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ यह संदेश देना चाहता है कि हम हमेशा उनके और उनकी टीम के समर्थन में हैं और वह जो भी निर्णय ले रहे हैं, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *