Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra reaction
India Strikes: भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की पूरे देश ने सराहना हो रही है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार (6 मई) रात 1:44 बजे आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को इस जवाबी कार्रवाई का इंतजार था.
हर भारतीय ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करता है- डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “जिस तरह पहलगाम में हमला हुआ और 26 निर्दोष नागरिक मारे गए, उसके बाद से लोग बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे थे. यह ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय का समर्थन पाता है. आज हम सभी भारतीय सेना की इस कार्रवाई के साथ हैं और एकजुट हैं.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे समय में राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में रहना चाहिए.”
#WATCH | #OperationSindoor | Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra says, “The way terrorists killed tourists in Pahalgam, people were demanding action. Today, we all Indians support this operation by the Indian army and we are all together… At such a time, the head of… pic.twitter.com/ZArX0HjoE7
— ANI (@ANI) May 7, 2025
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया प्रेस रिलीज
रक्षा मंत्रालय ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि यह हमला पूरी तरह लक्षित, योजनाबद्ध और सटीक था. भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सेना के किसी भी बेस को नुकसान नहीं पहुंचाया. यह कार्रवाई भारत की सैन्य नीति और अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने साफ संदेश दिया है कि अब वह बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करेगा. हमले उन्हीं ठिकानों पर किए गए, जहां से भारत में आतंकी घुसपैठ और हमलों की योजना बनाई जाती थी. पहलगाम हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के बाद देश भर में गुस्सा था और अब सेना की जवाबी कार्रवाई से जनता को संतोष मिला है.
इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति के रूप में देखा जा रहा है. डोटासरा ने जहां सेना की सराहना की, वहीं राज्य सरकार को समय पर उचित फोकस बनाए रखने की सलाह भी दी है.