Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Samajwadi Party MLA Abu Azmi on terrorism supports Prithviraj Chavans statement
Abu Azmi On Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आज़मी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा देश, 140 करोड़ लोग, पूरा विपक्ष, सभी लोग कह रहे हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाती है, तो हम उसका पूरा समर्थन करेंगे. हम सभी भारतीय फौज के लिए दुआ करते हैं और उन्हें सलाम करते हैं कि उन्होंने जिस तरह से काम किया है, उससे हम बहुत खुश हैं.
उन्होंने आगे कहा, ”पाकिस्तान दुश्मन मुल्क है, वहां के लोग आए और धर्म पूछकर मारा और उस पर कार्रवाई हुई है. लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि धर्म पूछकर तो मुझे रोज मारा जा रहा है. अगर दुश्मन मुल्क पाकिस्तान ने धर्म पूछकर मारा तो हमारे मुल्क ने बहुत बड़ी कार्रवाई की लेकिन उन कश्मीरियों ने अपने उन भाइयों-बहनों को जो पर्यटक के तौर पर गए थे और हिंदू होते हुए उनकी रक्षा की है, मैं समझता हूं कि कश्मीर ने इस्लाम का और मुसलमानों का हक अदा कर दिया, उनको सैल्यूट करना चाहिए.”
‘कश्मीरियों ने मदद के लिए अपना घर तक खोल दिया’
Mumbai, Maharashtra: On #OperationSindoor, State Samajwadi Party President and MLA Abu Azmi says, “Not just me, the entire country, 140 crore people, the entire Opposition, everyone agrees that if the government takes steps to end terrorism, we will fully support it. We all pray… pic.twitter.com/7HFumgcOKa
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
अबू आजमी ये भी कहा, ”टूरिस्ट को बचाने के लिए आदिल ने अपनी जान दे दी लेकिन उसके लिए कोई सराहना नहीं हो रही है. कश्मीरियों ने अपना घर खोल दिया, खाना खिलाया सबको, जितनी मदद कर सकते थे वो उन्होंने किया लेकिन आज उन्हीं कश्मीरियों पर ज्यादती हो रही है. पंजाब में कश्मीरी लड़कियों को निकालकर भगाया जा रहा है, उत्तराखंड में कश्मीरियों को मारा जा रहा, निकाला जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”मुंबई में एक महिला को पकड़कर एक व्यक्ति कहता है कि तू जय श्रीराम बोल नहीं तो तुम्हें पाकिस्तान भेज देंगे. एक तरफ तो ऐसा दुश्मन मुल्क बोल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वही काम तो हमारे मुल्क में भी कर रहे हैं और उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.”
देश के मुसलमानों के साथ लगातार ज्यादती- अबू आजमी
उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री जी, मुल्क के अंदर जो मुसलमानों के साथ हो रहा है, आप उसको रोकिए. ये बहुत ही ज्यादा जुर्म हो रहा है. राफेल विमान को लाने में, एयरफोर्स के आधुनिकीकरण करने में एयर मार्शल विलाल अहमद का भी हाथ है. हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन इस देश के मुसलमानों के साथ लगातार ज्यादती हो रही है. कहीं कोई कुछ भी करेगा और मुसलमानों से बदला लिया जाएगा ये ठीक नहीं है.”
पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर क्या बोले अबू आजमी?
इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर सपा नेता अबू आज़मी ने कहा, “मैं पृथ्वीराज चव्हाण के बयान का समर्थन करता हूं.” कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि ‘सिंदूर शब्द से बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हैं, लेकिन युद्ध भावनाओं से नहीं जीता जा सकता. इसे हथियारों और गोला-बारूद से जीता जाता है. ऑपरेशन सिंदूर नाम सरकार ने भावनात्मक लाभ हासिल करने के लिए चुना था.