News

operation sindoor India Strikes in Pakistan Telangana congress legislators thinks to donate one month salary to national defence fund


Operation Sindoor Telangana CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार (9 मई) को पाकिस्तान में भारत की ओर से किए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना की मदद के लिए वह कांग्रेस विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLC) के एक महीने का वेतन राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.”

बयान में कहा गया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस प्रस्ताव के संबंध में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क के साथ भी चर्चा की है. इसमें कहा गया कि विक्रमार्क कांग्रेस विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से चर्चा करेंगे और इसके बाद दान की घोषणा करेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने अन्य पार्टी के विधायक और MLC से भी की अपील

आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से भी अपने एक महीने के वेतन को दान करने की अपील की है.

पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना दे रही करारा जवाब

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बुधवार (7 मई) को तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) को भारत के 15 प्रमुख शहरों को निशाना बनाकर कई मिसाइलों और 300 से 400 ड्रोन से हमला कर दिया. इसके अलावा नियंत्रण रेखा (LOC) पर आर्टिलरी फायरिंग और भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों पर मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया.

भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने पराक्रम और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के किए सभी मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में हीं नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के किसी भी हमले से भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.   



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *