Fashion

Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Ujjwal Nikam reaction Ajmal Kasab Indian Army PM Narendra Modi | आतंकियों के ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक, उज्जवल निकम बोले


Ujjwal Nikam On India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकियों की एयर स्ट्राइक पर वरिष्ठ वकील और बीजेपी नेता उज्जवल निकम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद करने पर भारतीय सेना और पीएम मोदी धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इसका जवाब देता है तो उसे बदले में भारी कीमत चुकानी होगी.

एएनआई से बातचीत में उज्जवल निकम ने कहा, “पाकिस्तान को ये करारा झटका मिलना बहुत जरूरी था. पाकिस्तान के आम आदमी को हमने टारगेट नहीं किया है. मैं पीएम मोदी और हमारी सेना का अभिनंदन करता हूं क्योंकि आज जो हमने इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के जरिए लिमिटेड टारगेट को हिट किया है.”

‘आतंकवादियों ने यहीं ली ट्रेनिंग’
निकम ने आगे कहा, “मुंबई में आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब ने ये कबूला था कि उसने आतंक की ट्रेनिंग मुज्जफराबाद और मुरिदके में ली थी. इसका मतलब ये है कि आतंवादियों को ट्रेनिंग मुज्जफराबाद, मुरिदके और उन ठिकानों में दी जाती थी जो हमने तबाह किए हैं.”
 
उन्होंने ये भी कहा, “जो इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के जरिए हमने ये साफ कह दिया कि हमारे टारगेटेड प्लेस ही हमारे टारगेट हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि अगर भारत हमला नहीं करेगा तो हम जवाबी हमला नहीं करेंगे. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान को ये मालूम हो गया है कि भारत किस तरह का कदम उठाना चाहता है.” 

‘बहनों के सिंदूर का लिया बदला’
उज्जवल निकम ने कहा, “जहां भी ऐसे ऑपरेशंस होते हैं वह कोडवर्ड्स के जरिए ही होते हैं. ऑपरेशन सिंदूर यानि सिंदूर का हमारे कल्चर में बहुत महत्व है. आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया था इसी का बदला लेने का लिए आतंकवादियों को निशाना बनाया गया.” 

‘भारत ने सोच समझकर किया अटैक’
उन्होंने आखिर में कहा, “चीन ने पाकिस्तान को खुला सपोर्ट नहीं किया है. चीन ने ये कहा है कि दहशतगर्दी खत्म होनी चाहिए, क्योंकि एक वक्त में चीन भी इसका शिकार था इसलिए चीन ने इसका खुलकर सपोर्ट नहीं किया है. भारत सरकार ने बहुत सोच समझकर लिमिटेड टारगेट अटैक किया है और अगर पाकिस्तान ने इस पर रिएक्ट किया तो ऐसी कार्रवाई होगी जिसकी कीमत उसे चुकानी होगी.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *