News

operation sindoor Pakistan High Commission officer has been ordered to leave india immediately


Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार (13 मई 2025) को पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप काम नहीं करने की वजह से निष्कासित कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच चार दिन के सैन्य टकराव के बाद सीजफायर के बीच की गई है. भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया.

भारत में रहने के योग्य नहीं हैं पाक अधिकारी

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले पाकिस्तानी अधिकारी को persona non grata घोषित कर दिया है, यानि कि सरकार उन्हें भारत में रहने योग्य नहीं मानती है. भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के Charged Affaires को इस बारे में Demarche जारी किया गया है. Demarche का मतलब है कि सरकार ने इस मामले पर पाकिस्तान से औपचारिक रूप से विरोध जताया है.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंधु के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को ताबाह किया और पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया. पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसकी लाख कोशिश के बावजूद भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर आंच तक नहीं आई और देश की ओर नज़र उठाने का अंजाम तबाही होगा. पीएम मोदी ने कहा, “आतंक के विरूद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा.”

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा, “हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि यह नया भारत है. यह शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो यह भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है.” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है, यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *