News

Operation sindoor pakistan pm shahbaz sharif admits india attack on nur khan air base asim munir india pakistan ceasefire


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 से 11 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई पर अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों की जानकारी उन्हें रात 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने फोन कर दी थी. उन्होंने ये भी दावा किया है कि भारत की तरफ से सीजफायर की पेशकश की गई थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं. हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.”

शहबाज शरीफ ने किया बड़ा दावा

शहबाज शरीफ ने आगे कहा, “हर जगह आज ये बात हो रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह हिंदुस्तान को जवाब दिया. पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां कहां हमारी सेना ने हमले किए और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही थी.”

पाकिस्तान के पीएम ने कहा, “सुबह के समय मैं स्विमिंग करने गया और अपने साथ सिक्योर फोन साथ ले गया. जनरल असीम मुनीर ने मुझे कॉल कर कहा कि हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब वे सीजफायर करना चाहते हैं, इसपर आपका क्या ख्याल है? मैंने कहा- इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है. आपने दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा है और अब वो सीजफायर पर मजबूर है. मैं समझता हूं कि आप देर न करें और सीजफायर के ऑफर को कबूल करें.”

ये भी पढ़ें-

सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला कर फोड़ दी थी एक आंख, कोर्ट ने हमलावर को सुनाई 25 साल जेल की सजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *