News

Operation Sindoor Pakistani army soldiers Terrorist killed Indian army destroyed radar systems PAF Airbase ann


Operation Sindoor: भारत ने बीते दिनों पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने ये कार्रवाई की. भारतीय सेना के अधिकारियों ने रविवार (11 मई, 2025) को प्रेस बीफ्रिंग कर ऑपरेशन को लेकर उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमने अपने लक्ष्यों को हासिल किया है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीजीएओ एयर मार्शल ए.के भारती, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, मेजर जनरल एस.एस. शर्मा और डीजीएनओ वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने प्रेस ब्रीफिंग की. आपको बताते हैं मुख्य बातें –

‘कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल आतंकी मारे गए’
7 मई को किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारतीय सैन्य ठिकाने पर किया गया हर हमला नाकाम किया गया.

‘पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद’ 
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए. बॉर्डर और LoC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं. लाहौर और गुजरांवाला स्थित रडार सिस्टम को हमारी सेना ने गिराया. हम उन्हें ये बताना चाहते थे कि उनके मिलिट्री ठिकाने हमारी पहुंच से दूर नहीं थे. हमारे पास उनके हर बेस पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है. हम चाहते हैं कि हमारे शत्रु आगे तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें.

‘पाकिस्तान के कई फाइटर जेट हमने गिराए’
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की. हमने जो टारगेट चुना, उसे जितना नुकसान पहुंचाने की योजना थी, उतना ही पहुंचाया. हमारा काम टारगेट हिट करना था, ये देखना नहीं कि कितने मारे गए. उन्होंने बताया कि हमारे सारे पायलट सुरक्षित हैं और लौट आए हैं. ⁠पाकिस्तान के कई फाइटर जेट हमने गिराए हैं.

ये भी पढ़ें:

‘ऑपरेशन सिंदूर में IC-814 हाईजैक और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड ढेर’, भारतीय सेना ने दी जानकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *