News

Operation Sindoor PM Modi on Adampur Airbase said We destroyed terrorists who destroyed sisters sindoor pahalgam attack


PM Modi on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 मई, 2025) को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से वायुसेना के जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय सिर्फ उद्धोष नहीं है बल्कि ये कई चेहरों की संयुक्त शपथ है. पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. जब हमारी सेनाएं परमाणु धमकी की हवा निकाल देती हैं तो जमीन से आसमान तक सिर्फ भारत माता की जय गूंजता है.  

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने हर भारतीय का माथा गर्व से उंचा कर दिया है. आज मैं आपके दर्शन करने आया हूं, जब आपके दर्शन करने का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है. भारतीय सेना के सभी जवानों को मैं सैल्यूट करता हूं, शूरवीरों को मेरा सैल्यूट. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है. हर भारतीय की कामना आपके साथ थी.

‘बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोविन्द सिंह की भी धरती है. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना भी हमारा धर्म है. उन्होंने आगे कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था हमने उनको मिट्टी में मिला दिया. वो आतंकी छिपकर आए थे, लेकिन हमने उनको तबाह कर दिया.

‘भारत ने नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया’ 

भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी है. आप सभी ने पाकिस्तानी सेना को ये भी बता दिया है कि हम घर में घुस कर मारेंगे. भारत की मिसाइलों के बारे में सोच-सोचकर पाकिस्तानी सेना को नींद नहीं आएगी. मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को बखूबी हासिल किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकी शिविर और उनके एयरबेस नष्ट हुए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादों और दुस्साहस की भी हार हुई है. आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. 

 ये भी पढ़ें:

Operation Keller: जम्मू कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना ने किया एनकाउंटर, लश्कर के तीन आतंकी ढेर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *