Operation Sindoor shashi tharoor led delegation leaves for america sanjay kumar jha kanimozhi karunanidhi pakistan terrorism
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया तक पहुंचाने के लिए सात डेलिगेशन को अलग-अलग देशों में भेजा गया है. इसी क्रम में अमेरिका सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को कहा कि आतंकवाद से देश चुप नहीं रहेगा.
शशि थरूर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “हम दुनिया को बताएंगे कि हम (भारत) आतंकवाद से डरते नहीं हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे. ये मिशन शांति का है. इस मिशन के जरिए हम दुनिया को यकीन दिलाएंगे कि भारत शांति की राह पर अग्रसर है और आतंकवाद का विरोध करता है.” कांग्रेस सांसद ने कहा, “हम वहां लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि इस घटना को लेकर हमारा अनुभव क्या था और हमने जो किया वो क्यों किया और भविष्य में हमारा रवैया ऐसा क्यों होगा?” उन्होंने ये भी कहा कि हम लोगों से वहां बहस करने नहीं, बल्कि उन्हें बताने और लोगों से मिलने जा रहे हैं, ताकि लोग समझ सकें कि हमने अब तक क्या क्या झेला है.
Jai Hind…. 🇮🇳 pic.twitter.com/KrSMwxNh14
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2025
कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में डॉ सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा को शामिल किया गया है. यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जाएगा. भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए गए हैं. इसमें 59 सदस्यों को शामिल किया गया है.
किन-किन देशों में भेजा गया भारत का डेलिगेशन
ग्रुप 1: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया
ग्रुप 2: यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क
ग्रुप 3: इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर
ग्रुप 4: संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन
ग्रुप 5: अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया
ग्रुप 6: स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस
ग्रुप 7: मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका
ये भी पढ़ें-