P Chidambaram Admitted In Hospital Karti Chidambaram Gives Health Update Tell About His Disease
P Chidambaram Health Update: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान गर्मी के कारण बेहोश हो गए. यह घटना साबरमती आश्रम में हुई. अब उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने उनके स्वास्थ्य के बारे में ताजा अपडेट दिया है.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, “अहमदाबाद में भयंकर गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से मेरे पिता को प्रीसिंकोप की समस्या हुई थी और उन्हें ज़ाइडस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. मेरे पिता की आपातकालीन चिकित्सकों, हृदय रोग विशेषज्ञों और न्यूरोलॉजिस्ट की एक टीम की ओर से जांच की गई है, सभी मौजूदा रिपोर्ट सामान्य मापदंडों के भीतर हैं. उन्हें निगरानी के लिए ज़ाइडस अस्पताल अहमदाबाद में रात भर रखा जा रहा है. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
अचानक बेहोश हो गए थे पी. चिदंबरम
इस घटना का कार्यक्रम स्थल से शेयर किए गए एक वीडियो में, कांग्रेस के सदस्य चिदंबरम की मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो बेहोश होने के बाद उन्हें एम्बुलेंस में ले जा रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
My father @PChidambaram_IN had an episode of presyncope due to extreme heat & dehydration in Ahmedabad & is under observation in Zydus Hospital. The doctors are reviewing his parameters which are currently normal. @ANI @PTI_News
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) April 8, 2025
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पी चिदंबरम भी शामिल हैं. यह अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को साबरमती नदी के तट पर आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन 64 वर्षों में पहली बार है जब राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. यह एक ऐसा राज्य है जहां पार्टी तीन दशकों से जीत नहीं पाई है.
सीडब्ल्यूसी में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सीडब्ल्यूसी ने मंगलवार को अपनी बैठक शुरू की, जिसमें पार्टी के आंतरिक पुनर्गठन, राष्ट्रीय मुद्दों और आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गई. दो दिनों तक चलने वाला सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब कांग्रेस लोकसभा चुनावों में मजबूत प्रदर्शन करने के बावजूद हाल ही में हुए राज्य चुनावों में हार से उबरने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: CWC की बैठक में बेहोश हो गए पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम, अस्पताल में भर्ती; अब कैसी है तबीयत?