Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack growing tension between India and Pakistan Indian Navy war preparations
Indian Navy Testing Missiles and Weapons: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारतीय नौसेना ने अपनी युद्ध तैयारियों को तेज कर दिया है. भारतीय नौसेना के जहाज लगातार लंबी दूरी तक सटीक हमले करने के लिए अपने मिसाइल और वेपन सिस्टम्स की टेस्टिंग कर रहे हैं. भारतीय नौसेना ने हाल ही में सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग टेस्ट भी अंजाम दिया है, जो उसकी बढ़ती तैयारियों का एक अहम संकेत है.
भारतीय नौसेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इन युद्धाभ्यासों के वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नौसैनिक जहाजों से अत्याधुनिक मिसाइलें दागी जा रही हैं. इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों की तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सशक्त संदेश को भारत के विरोधियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
#IndianNavy Ships undertook successful multiple anti-ship firings to revalidate and demonstrate readiness of platforms, systems and crew for long range precision offensive strike.#IndianNavy stands #CombatReady #Credible and #FutureReady in safeguarding the nation’s maritime… pic.twitter.com/NWwSITBzKK
— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 27, 2025
पाकिस्तान की नौसेना हाई अलर्ट पर
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी भारतीय नौसेना की बढ़ती गतिविधियों के जवाब में अरब सागर में अपनी नौसेना को हाई अलर्ट पर रख दिया है. पाकिस्तान ने अरब सागर के कुछ हिस्सों में नो-फ्लाई जोन घोषित किया है और लाइव-फायर अलर्ट जारी किया है, जिसमें नाविकों को इस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान अपनी एक नई मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय तनाव और अधिक बढ़ सकता है.
भारतीय युद्धपोत INS सूरत का शक्ति परीक्षण
भारतीय नौसेना ने भी अपने स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई है. भारतीय युद्धपोत INS सूरत ने हाल ही में अरब सागर में एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस परीक्षण में एक तेज गति से उड़ने वाले कम ऊंचाई वाले लक्ष्य को सटीकता से नष्ट किया गया. इस परीक्षण की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से संभावित मिसाइल परीक्षण को लेकर चेतावनी जारी करने के कुछ ही घंटों बाद भारतीय नौसेना ने यह मिसाइल टेस्ट किया है. यह भारतीय नौसेना की रणनीतिक तत्परता और उच्च युद्ध क्षमता का स्पष्ट प्रमाण है.
पहलगाम हमले के आतंकियों को मिलेगी सजा
पाकिस्तानी सरकार की ओर से नौसेना को अलर्ट पर रखना और अरब सागर में नई चेतावनियां जारी करना उसकी चिंता को दर्शाता है. यह स्पष्ट रूप से एक एहतियाती कदम है ताकि वह भारतीय नौसेना की संभावित कार्रवाइयों से खुद को सुरक्षित रख सके. इसके बावजूद भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों, उनके साजिशकर्ताओं और समर्थकों को बड़ी सजा दी जाएगी.
पहलगाम हमले पर भारत ने लिया एक्शन
22 अप्रैल को बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसे 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों ने इस हमले को लेकर बेहद सख्त प्रतिक्रिया दिखाई है और दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब आतंक के खिलाफ कार्रवाई किसी भी स्तर पर सीमित नहीं रहेगी.