News

Pahalgam terror attack house of Lashkar terrorist Ehsan Ahmed Sheikh demolished in Pulwama


Terrorist’s house demolished: पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ा अभियान चलाया हुआ है. पुलवामा में सेना ने एक और आतंकी का घर गिरा दिया. लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़ा आतंकी एहसान अहमद शेख, जो जून 2023 से सक्रिय था, उसका दो मंजिला घर शुक्रवार को पुलवामा में ढहा दिया गया.

लश्कर के एक और आतंकी हारिस अहमद का घर भी पुलवामा के काचीपोरा इलाके में धमाके से उड़ा दिया गया. साथ ही पहलगाम हमले के एक और संदिग्ध आतंकी अहसान उल हक शेख का घर भी पुलवामा के मुर्रान इलाके में विस्फोट से गिरा दिया गया. अहसान 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग ले चुका था और हाल ही में घाटी में दोबारा आया था.

सुरक्षा बलों का एक्शन जारी

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के मोंघामा गांव में एक और आतंकी का घर पूरी तरह से तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि यह घर आतंकी आसिफ शेख का था, जिसका नाम हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सामने आया था, जिसमें 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी. बताया जा रहा है कि आसिफ लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय कमांडर है.

यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. तलाशी के दौरान उन्हें घर के अंदर कुछ संदिग्ध चीजे दिखाई दीं. खतरे को देखते हुए जवान पीछे हट गए. थोड़ी ही देर बाद घर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे घर को भारी नुकसान पहुंचा. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि धमाका कैसे हुआ, लेकिन शुरुआती जानकारी में पता चला है कि घर में विस्फोटक रखे हुए थे.

एक और आतंकी का घर किया गया ध्वस्त 

बिजबेहरा के गुरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल ठोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर भी गिरा दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आदिल की बड़ी भूमिका रही थी. आदिल ठोकर बिजबेहरा का रहने वाला है. वह 2018 में कानूनी तरीके से पाकिस्तान गया था, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली. इसके बाद वह पिछले साल फिर से कश्मीर लौटा और तब से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में खुफिया एजेंसियों की नजर में था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *