Pahalgam Terror Attack Israeli consulate general kobbi shoshani says india knows what to do | पहलगाम हमला : इजरायली राजनयिक ने दिया बड़ा बयान, कहा
Israeli Consulate General on Pahalgam Terror Attack : इजराइल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशनी ने सोमवार (28 अप्रैल) को कहा कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन घाटी में निर्दोष लोगों की बर्बरता से हत्या करने वाले आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत यह जानता है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्या करना है.
मुंबई में नियुक्त इजराइल के महावाणिज्य दूत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को भयावह करार दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे. महावाणिज्य दूत ने कहा कि पहलगाम के इस हमले ने उन्हें दुनियाभर में, विशेषकर इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों की याद दिला दी.
भारत जानता है उसे क्या करना चाहिए- कोब्बी शोशनी
उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा, “भारत जानता है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्या करना है.” उन्होंने कहा, “जिन आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की इतनी क्रूर हत्या की है, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.”
पर्यटकों को मारने से पहले उनके धर्म पूछने पर बोले इजरायली महावाणिज्य दूत
पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकवादियों की ओर से उनके धर्म पूछे जाने पर कोब्बी शोशनी ने कहा कि लोगों के बीच भेद करना आतंकवादियों के बीच एक बहुत ही आम बात है.
उन्होंने कहा, “वे जानते हैं कि कैसे उनमें भेद करना है और अपने समुदाय और अन्य समुदाय के बीच भेद कैसे करना है. जब आप कुछ लोगों को मारने आते हैं तो आप मनुष्य नहीं होते.”
पहलगाम आतंकी हमलों को लेकर भारत ने अपनाया सख्त रुख
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पिछले हफ्ते मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी. इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए और 17 लोग घायल हुए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. पहलगाम में इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई सख्त फैसले भी लिए हैं.