Pahalgam Terror Attack Lieutenant General Prateek Sharma appointed new Northern Commander of Indian Army tough fight to Pakistan ann
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच भारतीय सेना की उत्तरी कमान की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को सौंपी जा रही है. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा फिलहाल भारतीय सेना के डिप्टी चीफ के पद पर तैनात हैं.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान का हेडक्वार्टर है जो सीधे तौर पर एलओसी की सुरक्षा से लेकर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. ले.जनरल शर्मा, मौजूदा कमांडिंग इन चीफ ले.जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की जगह लेंगे जो रिटायर होने जा रहे हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा उधमपुर में उत्तरी कमान की जिम्मेदारी संभालेंगे
जानकारी के मुताबिक 1 मई को लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा उधमपुर में उत्तरी कमान की जिम्मेदारी संभालेंगे. उत्तरी कमान का आदर्श- वाक्य है ऑलवेज इन कॉम्बैट यानी हमेशा युद्ध में. पहलगाम हमले के बाद जब थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कश्मीर के दौरे पर गए थे, तब लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा भी साथ गए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें जम्मू कश्मीर की सुरक्षा संभालनी है.
डिप्टी चीफ (उपसेना प्रमुख) के पद से पहले लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा आर्मी हेडक्वार्टर में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) और अंबाला स्थित खड़गा (स्ट्राइक) कोर के कमांडर के पद पर रह चुके हैं.
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित डायरेक्ट सीडीएस को रिपोर्ट करेंगे
इसके साथ ही साउथ ब्लॉक में वायुसेना के एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित अब इंटीग्रेटेड स्टाफ कमेटी के चीफ (डिप्टी सीडीएस) बनने जा रहे हैं. वे सीधे सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अंतर्गत अपनी सेवाएं देंगे. आशुतोष दीक्षित, फिलहाल वायुसेना में डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर तैनात हैं.
उधर वायुसेना के वाइस चीफ के पद से रिटायर हो रहे एयर मार्शल एसपी धरकड़ की जगह एयर मार्शल नर्मेदेश्वर तिवारी लेंगे. धरकड़ करीब 40 साल की सेवाओं के बाद वायुसेना से रिटायर हो रहे हैं. एयर मार्शल तिवारी फिलहाल, वायुसेना की दक्षिण-पश्चिम कमान (गांधीनगर) की कमान संभाल रहे हैं. एयर मार्शल तिवारी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने साथ स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए-तेजस में फ्लाई किया था.
ये भी पढ़ें: