News

Pahalgam Terror Attack Mithlesh Bhabhi who called Sachin Lappu said Seema Haider Send to Pakistan


Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर ग्रेटर नोएडा निवासी मिथिलेश भाभी ने कहा कि घूमने गए लोगों की क्या गलती थी, जो उनको गोली मार दी गई. साथ ही कहा कि कई कश्मीरी मुसलमानों ने पर्यटकों की जान बचाई. 

एक न्यूज़ चैनल से शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025) को पाकिस्तानियों को वापस भेजे जाने को लेकर सीमा हैदर के सवाल पर मिथिलेश भाभी ने कहा कि वीजा से आने वालों को तो सरकार वापस भेज रही है, लेकिन जो अवैध तरीके से भारत में आए हैं इनको क्यों नहीं भेजा जा रहा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सीमा हैदर क्यों यहां रह रही है, उसे सरकार ने अभी तक क्यों नहीं वापस भेजा ?

‘सीमा हैदर के भारत में रहने से सरकार को क्या फायदा’?
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तो हवा में भी जहर है और सीमा हैदर तो यहां आकर मां भी बन गई. इसने भारत में रहने के लिए ये सब किया है. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर नागरिकता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है और भी बच्चे पैदा कर सकती है. सरकार को इसे भी वापस भेजना चाहिए इसके भारत में रहने से सरकार को क्या फायदा है.

‘कई बच्चियां गायब हो चुकी हैं’ 
सीमा हैदर पर सवाल उठाते हुए मिथिलेश भाभी ने कहा कि जबसे ये यहां आई है कि कई बच्चियां गायब हो चुकी हैं तो कई बच्चियों को इस्लाम में कंवर्ट किया जा रहा है. सीमा हैदर के मन में जो चल रहा है वो कोई नहीं जानता. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानियों का कोई भरोसा नहीं है वो चाहे सीमा हैदर हो या आतंकी हो. 

सीमा हैदर की शादी और बच्ची को लेकर कहा कि ये सब वो भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए कर रही है. उसके दिल दिमाग में क्या चल रहा है कि उसकी गारंटी कौन लेगा.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले के बाद घाटी में कश्मीरी पंडितों और गैर-स्थानीय लोगों पर मंडरा रहा खतरा! हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *