News

Pahalgam Terror Attack Pakistani Army trying to infiltrate different groups of terrorists from Lipa Valley into India ANN


पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार आतंकियों की मदद कर भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में लगी हुई है पाकिस्तान और उसकी सेना. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की लीपा वैली से आतंकियों की बड़ी खेप को पाकिस्तान से भारत भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का गढ़ लीपा वैली है. जानकारी के मुताबिक करीब 4-5 आतंकियों के अलग-अलग गुटों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तानी सेना ने आम जनता को उन इलाकों से हटा दिया है और फिलहाल सिर्फ पाकिस्तानी सेना से जुड़े हुए लोग और घुसपैठ करने वाले आतंकी ही उस इलाके में मौजूद हैं. इसी वजह से पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में लगातार पोस्ट टू पोस्ट फायरिंग की जा रही है.

शनिवार को भी फायरिंग की गई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद 5 बार पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में फायरिंग की गई है और ये सिलसिला लगातार जारी है. अंतिम बार पाकिस्तान की ओर से कल यानी शनिवार को फायरिंग की गई थी.

लश्कर का प्रमुख गढ़ है लीपा वैली 
नौगाम गांव से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की लीपा वैली है जहां पर कई आतंकियों के लॉन्च पैड होने की खुफिया जानकारी सामने आई है. खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक लीपा वैली लश्कर का प्रमुख गढ़ है, जहां हाफिज सईद भी आ चुका है. यहीं से पिछले 8 दिनों में नौगांव की ओर 5 बार फायरिंग हुई है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की लीपा वैली में हटिया, गबडौरी, मंडाकुली जैसे इलाकों में आतंकियों के लॉन्च पैड तैयार किए गए हैं. 

सूत्रों के मुताबिक जब मई जून के महीने में बर्फ पिघलती है तो इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते हैं और जिस तरह से पाकिस्तान की सेना लगातार इन इलाकों में फायरिंग कर रही है और युद्ध विराम का उल्लंघन कर रही है उसकी कोशिश यही है कि इन आतंकियों को भारत की सीमा में दाखिल करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले ‘भारतीयों’ पर पुलिस का एक्शन, 39 गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *