News

Pahalgam Terror Attack Shankaracharya swami avimukteshwarananda saraswati says why dhirendra shahstri not make chit


Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले अपने देश में छिपे आतंकवादियों को खोजना चाहिए.

पहलगाम हमले को लेकर शंकराचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकवादी देश में कैसे घुसे? 40 मिनट तक वो लोगों को मारते रहे और फिर आसानी से भाग गए. उन्होंने मोदी सरकार से इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग की.

‘इतने लंबे समय तक आतंकवादी खुलेआम कैसे घूमते रहे’
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जब तक हम अपने अंदर के दुश्मनों को नहीं पहचानेंगे तब तक देश की सुरक्षा पर सिर्फ बातें ही होती रहेंगी. उन्होंने कई सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? इतने लंबे समय तक आतंकवादी खुलेआम कैसे घूमते रहे? उन्होंने कहा कि जब हमले के तुरंत बाद आतंकियों के नाम और फोटो मिल जाते हैं तो ये जानकारी पहले ही क्यों नहीं मिल पाई? 

‘इस घटना की पर्ची क्यों नहीं निकाली?’
शंकराचार्य से बागेश्वर धाम के महाराज को लेकर पूछे गए सवाल कि जब वो हर किसी की पर्ची निकालते हैं तो इस घटना की पर्ची क्यों नहीं निकाली. इसको लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि बिल्कुल हम लोग भी यही उम्मीद करते हैं कि महाराज आतंकियों की भी एक पर्ची निकालें. हम लोगों को भी पता लग जाएगा.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि बागेश्वर धाम के महाराज हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं. उन्होंने जिस गांव को हिंदू गांव बनाया है, उस गांव में पहले से ही बागेश्वर महाराज विराजमान है. वो तो अपने आप में ही हिंदू है, फिर उसे हिंदू गांव बनाने की क्या जरूरत थी. 

ये भी पढ़ें:

सेना के निशाने पर जम्मू कश्मीर के ये 14 आतंकी, तलाश में एजेंसियां, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *