Pahalgam Terrorist Attack LIVE UPDATES: पहलगाम हमले में आज एफआईआर दर्ज करेगी NIA

जम्मूृ-कश्मीर : 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है. इसके बाद शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक लग्जरी कार विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इम्तियाज ने कहा, “यह एक दुखद घटना थी और हम सभी को इसका अफसोस है. हम चाहते हैं कि भरोसा फिर से कायम हो, हम समझते हैं कि इसमें समय लगेगा… हम जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं…”
#WATCH | The horrific terror attack that took place at Baisaran meadow, on April 22, claiming the lives of 26 people, has affected the tourism industry, the lifeline of the region.
A luxury car protest was organised against the #PahalgamTerroristAttack yesterday. Imtiaz says,… pic.twitter.com/2RmYWpW9QF— ANI (@ANI) April 26, 2025