News

PAK रेंजर के बाद अब BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश


India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी युवक गुजरांवाला का रहने वाला है. उसके पास से कुछ रुपए और एक आईडी कार्ड मिला है. फिलहाल बीएसएफ और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह घटना 3 मई 2025 देर रात की है.

राजस्थान में इससे पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार (03 मई, 2025) को एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया था. उसी दिन देर रात को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा का सख्त पहरा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार (4 मई 2025) को तीन अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक ड्रोन, पिस्तौल का एक ढांचा और हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया. पहली घटना में लक्खा सिंह वाला गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात बीएसएफ कर्मियों ने एक खेत से पिस्टल फ्रेम और दो मैगजीन जब्त की.

इसके अलावा बीएसएसफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर जिले में महावा गांव के निकट तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 550 ग्राम हेरोइन से भरा एक पैकेट जब्त किया गया. अधिकारियों के मुताबिक पैकेट को सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उसमें चमकने वाली दो पट्टियां लगी हुई थीं. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में बीएसएफ ने तरनतारन जिले में मेहदीपुर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन भी जब्त किया.

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर 4 मई 2025 को दो लोगों को गिरफ्तार किया. डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि  दोनों कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *