Pakistan Army Chief Asim Munir remark on india due to waqf amendment act over kashmir army ann
India Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर, बलूचिस्तान और भारत-पाक संबंध को लेकर बेतुका बयान दिया. उन्होंने ओवरसीज लोगों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा. बलूचिस्तान को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अलगाववादी ताकतें पाकिस्तान के क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. भारत ने इन सब मुद्दों पर जवाब दिया है.
वक्फ एक्ट की वजह से बेतुका बयान दे रहा पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने कहा, “पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बयान घरेलू राजनीति, क्षेत्रीय तनाव और भारत के वक्फ एक्ट में हुए संशोधनों के समय के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. वे हताश होकर ऐसे बयान दे रहे हैं. वे भारत में पारित वक्फ अधिनियम के मद्देनजर मुसलमानों के हितों के वैश्विक नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं.”
‘पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति काफी खराब’
भारत सरकार ने कहा, “आमतौर पर सेना प्रमुख इस तरह से नहीं बोलते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों से पता चलता है कि वे पाकिस्तान की आंतरिक स्थितियों और खासकर बलूचिस्तान की स्थिति के कारण कितने परेशान हैं. उनकी अर्थव्यवस्था भी अच्छी स्थिति में नहीं है. हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने भी इमरान खान की रिहाई के लिए दबाव डाला हो सकता है.”
वक्फ कानून को लेकर भारत दे चुका है करारा जवाब
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले कथित तौर पर वक्फ अधिनियम को मुसलमानों को मस्जिदों और दरगाहों सहित उनकी संपत्तियों से बेदखल करने का प्रयास था. पाकिस्तान की टिप्पणी को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने निराधार बताया और कहा कि पड़ोसी देश को भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. जायसवाल ने कहा, ‘‘जब अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने के बजाय अपने खुद के बेहद खराब रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें : न खाने का ब्रेक, न शौचालय की सुविधा और 14 घंटे की शिफ्ट! रेलवे के लोको पायलटों की समस्या पर बोले राहुल गांधी