News

pakistan army chief asim munir says kashmir-is-jugular-vein-of-pakistan ghaza heart 


Pakistan Army Chief on Kashmir: पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर जहर उगला है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बता दिया. असीम मुनीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने दावा कि कश्मीर को कोई भी ताकत पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती.  उन्होंने कश्मीरियों के प्रति पाकिस्तानी सेना ने समर्थन को भी दोहराया. इसी दौरान जनरल मुनीर ने गाजा पट्टी को पाकिस्तानियों का दिल भी बताया. 

इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानी सम्मेलन में बोलते हुए जनरल मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ कहा. उन्होंने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता जताई और कहा कि पाकिस्तानियों का दिल गाजा के लोगों के साथ धड़कता है. इस दौरान वह बलूचिस्तान में बड़े रहे बीएलए के हमलों को लेकर भी भड़के. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुश्मन यह सोचकर गलत हैं कि मुट्ठी भर आतंकवादी देश की नियति तय कर सकते हैं.

आतंकियों की 10 पीढ़ियां भी पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं: मुनीर 

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों की 10 पीढ़ियां भी बलूचिस्तान या पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. बलूचिस्तान न केवल देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक भी है.’ पाकिस्तानियों की तारीफ करते हुए असीम मुनीर ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत है. 

जो भी रास्ते में आएगा, उसे… असीम मुनीर

प्रवासी समुदाय से बात करते हुए असीम मुनीर ने कहा कि जिन मूल्यों और दृष्टिकोण के लिए देश की स्थापना की गई थी, उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए और आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से नवाजा है और नागरिकों को इसके लिए आभारी होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जो भी पाकिस्तान की प्रगति के रास्ते में खड़ा होगा, उसे हटा दिया जाएगा. 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *