Pakistan attempts to target Nal, Phalodi, Uttarlai in Rajasthan after operation sindoor
Operation Sindoor: आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया है. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान के निशाने वाले शहरों में राजस्थान के तीन स्थान नाल, फलोदी और उत्तरलाई भी शामिल था. नाल बीकानेर में है, वहीं उत्तरलाई बाड़मेर जिले में स्थित है.
पांच जिलों में स्कूल बंद
इस बीच राजस्थान में अलर्ट है. सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जोधपुर के सभी कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर
तीन एयरपोर्ट पर उड़ान रद्द
बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाईअड्डों पर हवाई उड़ान 10 मई तक निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के बाद ये फैसले लिए. सीमावर्ती जिलों में अगले आदेश तक आधी रात से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट करने का भी फैसला लिया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7 मई को बैठक में अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा, ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही, चिकित्सकों सहित आवश्यक मानव संसाधन एवं उपकरण भी उपलब्ध रहें. पानी, बिजली एवं आवश्यक बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता और इससे संबंधित सेवाओं को भी अधिकारी सुचारू रखें.
बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है.