pakistan changed location of terrorist hafiz saeed and masood azhar kot lakhpat jail pahawalpur jail
Pakistan in tension over India’s Action : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के बैसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर 22 अप्रैल, 2025 को हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाप कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.
इस आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में तीनों सेनाध्यक्षों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है. वहीं, भारत ने सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए. इसमें सिंधु नदी समझौता को स्थगित करना, भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजना समेत कई अन्य फैसले शामिल है.
भारत के कड़े रुख से खौफ में है ‘आतंकिस्तान’
आतंकवादी हमले के बाद भारत के इस रुख को देखकर आतंकवादियों का पनाह देने वाला पाकिस्तान खौफ में है. पाकिस्तान को भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई को लेकर डर है. इसी खौफ के कारण पाकिस्तान ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने को बदल दिया है.
पाकिस्तान ने आतंकवादियों के ठिकाने को बदला
भारत की ओर से कड़ी कार्रवाई के आशंका को ध्यान में रखकर पाकिस्तान ने दोनों आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर को कोट लखपत जेल से निकालकर बहावलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया है. इसके अलावा बहावलपुर जेल के बाहर सुरक्षा के इंतेजाम बेहद कड़े कर दिए है.
भारत की ओर से कार्रवाई को लेकर टेंशन में पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत की कार्रवाई को लेकर बेहद चिंता में है. पाकिस्तान को डर है कि भारत की ओर से जब जवाबी कार्रवाई की जाएगी तो वह कार्रवाई पाकिस्तान में कहां होगी और कैसे होगी. इसी का अंदेशा लगाकर पाकिस्तान लगातार अपनी सुरक्षा करने के लिए अपने हाथ-पैर मार रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान अपने देश की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दुनिया के कई अन्य देशों से मदद की मांग कर रहा है. हालांकि, दुनिया के देशों ने इस वक्त भारत के प्रति अपना समर्थन दिया है.