Pakistani Army Chief General Asim Munir Promotion field marshal ABP astrology prediction comes true once again astro
Asim Munir Promoted: पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर के प्रमोशन की खबर आ रही है. पहलगाम की आंतकी घटना के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान किया था. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था. जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया और भारत की सीमाओं से सटे इलाकों में ड्रोन से हमले कर दिए. जिसका भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
लेकिन अब पाकिस्तान से खबर आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने अपने सेना चीफ जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन कर दिया है. प्रमोशन के तौर पर जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक प्रदान की गई है.
जानकारी के मुताबिक पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक में असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने का फैसला लिया गया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाक की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी.
गौरतलब है कि ABP News ने 9 मई 2025 को ही पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर के प्रमोशन की भविष्यवाणी कर दी थी. भारत-पाक सीजफायर से पहले ‘शनि की साढ़े साती से जूझ रहा आसिम मुनीर! क्या पाकिस्तान को ले डूबेगी इसकी सनक?‘ शीर्षक से एक ज्योतिषीय भविष्यवाणी की थी कि भारत-पाक तनाव के बीच जनरल असीम मुनीर के अधिकारों में वृद्धि की जा सकती है.
20 मई 2025 को ABP News की ये भविष्यावाणी सच हो गई. इस खबर में बताया गया था कि आसिम मुनीर की मेष राशि पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो चुका है. आसिम मुनीर की महत्वाकांक्षा और भारत से नफरत किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन शनि और मंगल की स्थिति पद तो दिला रही है लेकिन साथ में चुनौती और भारत से उलझने गंभीर परिणाम के संकेत भी दे रहे हैं.
ज्योतिष की गणना से पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर के लिए नीच का मंगल प्रमोशन के साथ परेशानी भी ला रहा है. 7 जून 2025 को मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है, इसके बाद असीम मुनीर की हरकतें भारत-पाक तनाव को बढ़ाने में आग में घी का काम करेंगी.
ज्योतिष के अनुसार जनरल असीम मुनीर ने 29 जनवरी 2022 को प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर रावलपिंडी में पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष के रुप में जब शपथ ली थी तो उस वक्त मकर लग्न का उदय हो रहा था. जो शनि का लग्न है. शनि लोकतंत्र का कारक माना गया है. शनि नियम और अनुशासन का भी कारक है.
साढ़े साती से पीड़ित जनरल असीम मुनीर के लिए समय इतना आसान नहीं है, यदि कुछ भी अनैतिक और गलत करेंगे तो उसकी सजा उन्हे भुगतनी पड़ेगी. क्योंकि शनि कर्मफल दाता हैं, जो कर्मों का हिसाब भी करते हैं. साढ़ेसाती के दौर में शनि किसी भी सूरत में पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल असीम मुनीर को माफी प्रदान नहीं करेंगे.
वहीं इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि भारत की कुंडली में शनि मजबूत है. यही कारण है भारत दुनिया का सबसे लोकतांत्रिक देश है, ऐसे में बुरी नजर डालने की हिमाकत, पाकिस्तान को पुरापाषाण काल में ले जाने की दिशा में पहला कदम होगा.